कोरबा। नए साल के साथ ही ट्रेनों का टाइम टेबल बदलने जा रहा है। 01 जनवरी से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) जोन से चलने वाली और होकर गुजरने वाली 55 एक्सप्रेस और 8 पैसेंजर ट्रेनों को नई समय-सारिणी के अनुसार संचालित किया जाएगा। रेलवे के अनुसार, इससे मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में 10 से 25 मिनट और पैसेंजर ट्रेनों में 5 से 20 मिनट तक के परिचालन समय की बचत होगी। रेलवे ने 11 एक्सप्रेस और 17 पैसेंजर ट्रेनों के समय में सुधार करते हुए कुल मिलाकर करीब 340 मिनट की समय बचत की है। इसका सीधा लाभ यात्रियों को मिलेगा और यात्रा पहले की तुलना में तेज और सुगम होगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, हर साल की तरह इस बार भी विभिन्न सेक्शनों में आधारभूत संरचना विकास के बाद ट्रेनों की गति बढ़ाने और ठहराव व सेक्शन क्लियरेंस बेहतर करने के उद्देश्य से टाइम टेबल में संशोधन किया गया है।
![]()

