नगर पंचायत छुरीकला में अध्यक्ष की कुर्सी खतरे में, फैसला 28 को
कोरबा। नगर पंचायत छुरीकला के अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर सम्मिलन आदेश आते ही नगर में एक बार फिर राजनीति सरगर्मी बढ़ गई है। पार्षदगण अध्यक्ष को हटाने को लेकर जोर लगा रहे हैं, वहीं अध्यक्ष अपनी कुर्सी बचाने के प्रयास में जुट गई हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष पद चुनाव के बाद अध्यक्ष और पार्षदों के बीच तालमेल नहीं बैठने तथा वार्डों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिये जाने, वार्ड में विकास रूकने तथा पार्षदों को प्राथमिकता के आधार पर महत्व नहीं दिये जाने से कांग्रेस व भाजपा दोनों दल के पार्षद खासे नाराज थे। अध्यक्ष द्वारा पार्षदों का बार-बार अवहेलना किये जाने से क्षुब्ध पार्षदों ने अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 1 अगस्त 2022 को 3 पार्षदों के हस्ताक्षर युक्त अविश्वास प्रस्ताव आवेदन जिला कलेक्टर को दिया था। पार्षदों के आवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं होते देख तीन पार्षदों के हस्ताक्षर युक्त स्मरण पत्र जिला कलेक्टर को 28 अक्टूबर और 15 नवंबर 2022 को दिया गया। जिला प्रशासन को पुन: 1 फरवरी 2024 को 6 पार्षद हीरानंद पंजवानी , देवेन्द्र देवांगन , नीरा बाई चेलकर, शकुंतला गोड़ , रामशरण साहू और मधु राजकुमार अग्रवाल द्वारा हस्ताक्षर युक्त अविश्वास प्रस्ताव आवेदन जिला प्रशासन को सौपा गया था। इस पर कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए 28 फरवरी को नगर पंचायत सभा भवन में 12 बजे पार्षदों को उपस्थित होने की सूचना जारी किया है।