नगर पालिका परिषद दीपका में भाजपा की बड़ी जीत, राजेंद्र राजपूत हुए विजयी
कोरबा। नगर पालिका परिषद दीपका में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राजपूत ने 3445 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। उनकी इस जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला । भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योति नंद दुबे ने पहले ही इस जीत की भविष्यवाणी कर दी थी, जो सच साबित हुई । जीत के बाद दुबे ने कहा कि यह जनता का भाजपा पर विश्वास और विकास कार्यों की जीत है । वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा ने भी इस ऐतिहासिक जीत पर जनता का आभार जताया और इसे पार्टी की नीतियों और कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम बताया। वही राजेंद्र राजपूत ने जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे नगर पालिका दीपका के विकास के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे ।