नदी में डूबकर लापता युवक का नहीं मिला सुराग
कोरबा। हसदेव नदी में स्नान के दौरान डूबे एक युवक की तीसरे दिन भी तलाश की गई। स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्ड फोर्स की टीम और उरगा पुलिस के प्रशिक्षित गोताखोर भी युवक की तलाश में जुटे रहे। उसके बाद सफलता नहीं मिल पाई। ग्राम चिचोली में हसदेव नदी में यह घटना हुई। नदी में डूबकर लापता युवक आदर्श सिंह पिता मिथिलेश सिंह उत्तर प्रदेश के अयोध्या संभाग के अंतर्गत आने वाले सुल्तानपुर जिले का निवासी है। वह निजी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी में टावर इंस्टॉलेशन से संबंधित कामकाज में लगा हुआ था। इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर आदर्श पिछले कुछ समय से इस क्षेत्र में सेवाएं दे रहा था। अपने कुछ दोस्तों के साथ आदर्श मंगलवार की दोपहर इस क्षेत्र में आया हुआ था, जहां पर वे लोग पिकनिक मना रहे थे । नदी के सौंदर्य ने युवकों को आकर्षित किया और इसके साथ वे स्नान के लिए उतर गए। जिस क्षेत्र में वे पहुंचे थे वहां पर नदी की गहराई काफी ज्यादा है और यहां पर पहले हादसे हो चुके हैं। नदी में उतरने के दौरान आदर्श भंवर में फंसने के बाद लापता हो गया, जिससे उसके साथ पिकनिक मनाने आए युवक परेशान हो गए। इस बारे में अपनी कंपनी के साथ-साथ पुलिस को अवगत कराया गया। लापता युवक की खोज की गई, सफलता मिलने पर तीसरे दिन भी तलाश की गई। समाचार लिखे जाने तक नदी में लापता युवक का सुराग नहीं मिल पाया था।