नर कंकाल खोजने फिर शुरू हुई खुदाई
कोरबा। लापता न्यूज एंकर हत्या कांड में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एंकर सलमा सुलताना की हत्या कर उसके शव को दफनाने की बात सामने आई है। पूर्व में पुलिस ने शव खोदने खुदाई करवाई थी, लेकिन शव नहीं मिला था। अब पुन: शव की खुदाई का काम शुरू कर दिया गया है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे, जिनकी निगरानी में खुदाई की जा रही है।