Friday, March 14, 2025

नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने लिया चार्ज

Must Read

नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने लिया चार्ज

कोरबा। जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला(आईपीएस) ने शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। वे कार्यालय के सभागार में मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि आम लोगों के लिए पुलिस दोस्त बनेगी तो अपराधियों के लिए दुश्मन होगी। कोरबा पुलिस बेहतर पुलिसिंग की मिसाल पेश करेगी,इसका उन्होंने विश्वास दिलाया।मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिले में बेहतर पुलिसिंग उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि अच्छे के लिए अच्छा और बुरे के लिए बुरा रहेगा। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए उन्हें कोरबा में जिम्मेदारी दी गई है। उनका प्रयास होगा कि वो सभी तक पहुच सके। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा भी मौजूद रहे।बता दें कि निर्वाचन आयोग ने कोरबा एसपी यू.उदय किरण सहित सहित दुर्ग एसपी शलभ कुमार सिन्हा,राजनांदगांव एसपी अभिषेक मीणा सहित बिलासपुर और दुर्ग एएसपी को हटाने का आदेश जारी किया था। इस आदेश के बाद केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने 3-3 आईपीएस के पैनल की लिस्ट मांगी गयी थी।
राज्य से आईपीएस अफसरों की लिस्ट भेजने के बाद शुक्रवार की शाम निर्वाचन आयोग ने तीनों जिलों से हटाये गये एसपी की जगह नये आईपीएस अफसरों की पोस्टिंग का नाम फाइनल किया गया। इस लिस्ट में नारायणपुर 16वीं बटालियन में पोस्टेड आईपीएस जितेंद्र शुक्ला को कोरबा जिले का एसपी बनाया गया। पोस्टिंग आदेश जारी होने के बाद आईपीएस जितेंद्र शुक्ला ने शनिवार सुबह कोरबा एसपी का चार्ज ले लिया। तेज तर्रार जितेंद्र शुक्ला इससे पहले सुकमा और राजनांदगांव जिले की कमान संभाल चुके हैं।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This