Tuesday, September 16, 2025

नहर में मिले शव की ट्रक चालक के रूप में हुई शिनाख्त, मालिक से पैसे लेकर घर जाने निकला था मृतक

Must Read

नहर में मिले शव की ट्रक चालक के रूप में हुई शिनाख्त, मालिक से पैसे लेकर घर जाने निकला था मृतक

कोरबा। सर्वमंगला चौकी क्षेत्र अंतर्गत बरमपुर नहर में बीते शनिवार की सुबह एक व्यक्ति का शव नहर में गिरे पेड़ में लटका हुआ मिला था। घटना की सूचना सर्वमंगला पुलिस को दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला और जिला अस्पताल मरचुरी में रख दिया। पुलिस द्वारा मृतक के शिनाख्ती के लिए के लिए जानकारी जुटाई जा रही थी, इस दौरान पता चला कि मृतक ट्रक चालक था, जो की मूलत: बिहार का रहने वाला था। मृतक का नाम सुरेंद्र राय यादव पिता जगलाल यादव उम्र लगभग 35 वर्ष बताया जा रहा है। पुलिस ने जांच में पाया की मृतक होली से एक पूर्व घर जाने के लिए अपने ट्रेलर मालिक से पेमेंट लिया था। जिसके बाद उसने शाम में जमकर शराब पी और देर रात उसका मोबाइल बंद हो गया। होली पर घर नही पहुंचने पर परिजनों ने ट्रेलर मालिक से बात की। जिस पर ट्रेलर मालिक ने ड्राइवर को ढूंढने की बात कही। इस बीच बीते शनिवार को चालक का शव नहर में गिरे पेड़ में लटका मिला। ट्रेलर मालिक ने चालक की पहचान की। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा, पोस्टमार्टम कार्यवाही कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल यह घटना अपने साथ कई सवाल छोड़ रही है की, आखिर चालक जब पेमेंट लेकर घर जाने वाला था तो वह नहर कैसे पहुंचा? क्या चालक अकेला शराब पी रहा था? चालक के साथ अगर कोई और साथी थे तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना क्यों नही दी? यह वाकई कोई दुर्घटना है या किसी अन्य से वाद विवाद का परिणाम? जिसकी जॉच पुलिस द्वारा की जा रही है।

Loading

Latest News

मारपीट में घायल युवक की हुई मौत

मारपीट में घायल युवक की हुई मौत कोरबा। मारपीट में घायल युवक की मौत हो गई। मामला थाना तक जाने...

More Articles Like This