कोरबा। बांगो थाना क्षेत्र से एक स्कूली छात्रा के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शिकायत के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसे लेकर परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है। बांगो थाना अंतर्गत निवासरत यादव परिवार के 15 वर्षीय नाबालिग विगत 23 नवंबर की सुबह से गायब है। मामले में किशोरी के नाना ने परिजनों व ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। जिसमें उन्होंने राहुल यदुवंशी 22 वर्ष ,बांगो थाना अंतर्गत लमना निवासी पूजा महंत पति रोहित महंत पर गंभीर आरोप लगाए है। शिकायत पत्र में कहा गया है कि नातिन को वह बचपन से पालपोस रहा है। आठवी तक नातिन ने पढ़ाई करने के बाद छोड़ दिया है। विगत 23 नवंबर की सुबह 10 बजे भैस चराने के लिए वह गई थी। आरोपीगण बहला फुसला कर उसे अपने साथ ले गए। वह बचपन से ही पूजा महंत के घर आना जाना करती थी। जिस स्कूल में उसकी नातिन पढ़ती थी उस स्कूल में पूजा महंत स्वीपर का काम करती थी। उसी के द्वारा नातिन को मोबाईल भी दिया गया था। महिला के द्वारा ही उक्त युवक के साथ जान पहचान कराई गई थी। पूजा महंत और राहुल के द्वारा अपहरण करने का आरोप लगाया गया है। शिकायत लेकर पहुंचे लोगों ने बताया कि इसकी सूचना बांगो थाना में दी गई है। लेनि पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने उक्त दोनों आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए नातिन के सहकुशल वापसी की गुहार एसपी से लगाई है।
![]()

