निगम के पूर्व अधिकारी के घर हुई लाखों की चोरी
कोरबा। नगर पालिक निगम के पूर्व अधिकारी डा. शिरीन लाखे पिता स्व. एनए लाखे (69 वर्ष) के आरपी नगर कोसाबाडी स्थित निवास क्रमांक 846 में लाखों की चोरी हो गई। मामले की रिपोर्ट सिविल लाइन थाना रामपुर में दर्ज कराई गई है।
13 दिसम्बर की दोपहर 3 से 4 बजे के मध्य किसी अज्ञात व्??यक्ति के द्वारा घर के दरवाजा का ताला तोड़कर आलमारी में रखे पुराने सोने का मंगलसूत्र 30 ग्राम, सोने का हार 2 नग लगभग 30-35 ग्राम, सोने का कडा 2 नग 30 ग्राम, सोने का टाप्स 3 नग 9 ग्राम, चांदी लगभग 100 ग्राम, नगदी रकम 50 हजार रूपये लगभग 4 लाख रूपये को चोरी कर लिया गया। थाना सिविल लाइन रामपुर में उन्होंने बताया कि घटना दिनाँक 13 दिसम्बर को वे अपने इलाज के लिए अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर परिवार के साथ सुबह नौ बजे गए थे। शाम लगभग 7 बजे वापस घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर ड्राइंग रूम का ताला टूटा हुआ और दरवाजा खुला हुआ मिला। अंदर घुसने पर बेडरूम और उसके पीछे का दरवाजा भी खुला था। घर में लगे सीसीटीवी देखने से दोपहर लगभग 3-4 बजे के मध्यम वारदात का पता चला। डॉ. शिरीन लाखे की रिपोर्ट पर धारा 305(ए), 331(3) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर पता तलाश किया जा रहा है।
![]()







