निदेशक तकनीकी ने किया दीपका खदान का निरीक्षण
कोरबा। एसईसीएल निदेशक तकनीकी (संचालन) एसएन कापरी द्वारा आज दीपका खदान का दौरा किया गया। दौरे के दौरान श्री कापरी ने खदान के विभिन्न पैच में जाकर उत्पादन एवं ओबी गतिविधियों का जायजा लिया। कोर टीम से चर्चा करते हुए उन्होंने उत्पादन-उत्पादन की समीक्षा की व कोयला उत्पादन में वृद्धि लाने के लिए टीम को दिशा-निर्देश दिए।