Wednesday, January 28, 2026

नियमितीकरण सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन का आगाज, मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

Must Read

नियमितीकरण सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन का आगाज, मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

कोरबा। नियमितीकरण सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी ने चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है। आंदोलन के पहले चरण में वितरण कंपनी के सभी क्षेत्रीय मुख्यालयों व पारेषण कंपनी के मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर मुख्य अभियंता के माध्यम से बिजली कंपनी के अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस आंदोलन के अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यालय में धरना प्रदर्शन में कोरबा से क्षेत्रीय अध्यक्ष बिजय प्रकाश बंजारे,लखन पटेल सहित अन्य जिलों के संविदा कर्मचारी भी शामिल हुए। आश्वासन के एक वर्ष बाद भी संविदा बिजली कर्मचारियों की मांगें पूरी नहीं होने से कर्मचारियों में प्रबंधन के प्रति नाराजगी है। संविदा कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में पावर कंपनी में कार्यरत समस्त संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण के अलावा विद्युतीय व गैर विद्युतीय दुर्घटना समान्य मृत्यु पर 25 लाख मुआवजा के साथ त्वरित रूप से संविदा कर्मियों के परिजनों को अनुकपा नियुक्ति, एकमुश्त वेतन में मंहगाई भत्ता व मकान भत्ता देने और राष्ट्रीय अवकाश पर कार्य के बदले अतिरिक्त वेतन नियुक्ति तिथि से देने की मांग शामिल है। बिजली कंपनी में ढाई हजार से अधिक संविदा कर्मचारी कार्यरत है।
बॉक्स
एक को सांकेतिक काम बंद हड़ताल
विद्युत संविदा कर्मचारी संघ का कहना है कि चरणबद्ध आंदोलन के तहत कर्मचारी वितरण कंपनी के क्षेत्रीय मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन कर बिजली कंपनी के अध्यक्ष के नाम ज्ञापन दिया गया है। दूसरे चरण में एक अक्टूबर को एक दिवसीय सांकेतिक काम बंद एवं 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय पर्व पर पूर्ण रूप से काम बंद किया जाएगा। तीसरे चरण में 13 अक्टूबर को बिजली कंपनी मुख्यालय में आम सभा और विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। चौथे चरण में 18 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल किया जाएगा।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से जगह कौन बने मुख्य अतिथि...

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से...

More Articles Like This