Tuesday, January 27, 2026

निशक्तजन वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष ने बांटे उपकरण, किया दिव्यांगजनों का सम्मान–सेवा पखवाड़ा बना प्रेरणा पर्व

Must Read

निशक्तजन वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष ने बांटे उपकरण, किया दिव्यांगजनों का सम्मान–सेवा पखवाड़ा बना प्रेरणा पर्व

कोरबा। सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत आज छत्तीसगढ़ निशक्तजन वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष लोकेश कांवड़िया अपने एक दिवसीय कोरबा दौर में रहें। इस अवसर पर उन्होंने सेवा पखवाड़ा के तहत दिव्यांग जनों को उपकरण वितरण किया तथा निगम से ऋण लेकर सफलतापूर्वक अदायगी करने वाले दिव्यांगजनों को सम्मानित किये। वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लोकेश कांवड़िया ने छत्तीसगढ़ निशक्तजन वित्त एवं विकास निगम द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से दृष्टिबाधित बच्चों एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत के विजन के तहत दिव्यांगजन एवं महिलाएं व्यावसायिक रूप से सशक्त होकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ें। वही इस गरिमामय अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह, महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती निकिता मुकेश जायसवाल, जिला महामंत्री भाजयुमो नरेंद्र देवांगन सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा चौपाटी बना शराबखोरी का अड्डा, प्रेस क्लब भवन के पास खुलेआम असामाजिक गतिविधियाँ

बांकी मोंगरा नगर की प्रमुख चौपाटी, जो आम नागरिकों, परिवारों एवं युवाओं के लिए मनोरंजन एवं चटपटा जायका का...

More Articles Like This