कोरबा। शहर के भीतर सुबह 7 से रात 11 बजे तक नो एंट्री लगाई गई है। इसके बाद भी रात 9 बजे से ही भारी वाहन टीपी नगर चौक से पार हो रहे हैं। मुख्य व्यवसायिक परिसर और होटल होने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ जा रही है। इस चौक पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। भारी वाहन नो एंट्री खुलने के बाद सीएसईबी चौक से बुधवारी, रिकांडो रोड होते हुए मुड़ापार बायपास आवाजाही करते हैं। टीपी नगर चौक पर भारी वाहन प्रतिबंधित रहता है। लोगों का कहना है कि यातायात पुलिस इस पर रोक लगाए।
![]()

