Thursday, January 22, 2026

न पा प अध्यक्षा के उपस्तिथि में बांटा गया साईकिल,

Must Read

बांकीमोंगरा: नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अन्तर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुड़देवा में मंगलवार को छात्राओं के चेहरे उस वक्त खिल उठे, जब उन्हें शासन की ‘सरस्वती साइकिल योजना’ के अंतर्गत निःशुल्क साइकिलों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के अध्यक्षा श्रीमती सोनी विकास झा उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई बार दूरी की वजह से छात्राओं को स्कूल आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने जोर देकर कहा, “साइकिल मिलने से न केवल छात्राओं के समय की बचत होगी, बल्कि वे अब अधिक उत्साह के साथ नियमित स्कूल आ सकेंगी। शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे बड़ा माध्यम है, और साइकिल इसमें एक सहायक की भूमिका निभाएगी।”

इस योजना का उद्देश्य ड्रॉपआउट दर को कम करना और बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है।
इस दौरान साइकिल पाकर छात्राओं ने खुशी जाहिर की और शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमती अनिता राजपूत, वार्ड क्रमांक 13 कटाईनार पार्षद अश्वनी मिश्रा, वार्ड क्रमांक 12 पार्षद श्रीमती प्रमिला सायतोड़े, विद्यालय के विधायक प्रतिनिधि आसाराम केंवट, गौरी केंवट अजीत केंवट , हनुमान पांडे, प्रकाश झा सहित स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक गण, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।
“हमारा लक्ष्य है कि कोई भी बेटी दूरी या साधन की कमी के कारण शिक्षा से वंचित न रहे।”
— श्रीमती सोनी विकास झा पालिका अध्यक्ष बांकीमोंगरा।

Loading

Latest News

मेडिकेयर स्कीम से अफसर-कर्मियों के इलाज में रिस्क कवर का अंतर, अफसरों के लिए सालाना 25 लाख तो कर्मियों को मिल रहा 8 लाख...

कोरबा। कोल इंडिया की सहयोगी कंपनियों से सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों को मुफ्त इलाज की सुविधा दिलाने कंट्रीब्यूटरी पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकेयर...

More Articles Like This