पंच परिवर्तन कार्यक्रम के तहत संकल्प प्रकृति मां अभियान जारी, अब तक 70 पौधों का किया जा चुका है रोपण
कोरबा। संघ की प्रेरणा एवं भारतीय मजदूर संघ के पंच परिवर्तन कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ कोरबा वृत्त द्वारा 12 जुलाई से संकल्प प्रकृति मां अभियान की शुरुआत की गई। कोरबा वृत्त के सचिव यशवन्त राठौर ने बताया कि अभियान की शुरुआत परिवार सहित उन्होंने अपनी बाड़ी में पांच पौधे लगाकर की। इसके बाद इस अभियान के लिए आवासीय कॉलोनी में सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराने मुख्य अभियंता डीएसपीएम, अधीक्षण अभियंता तथा कार्यपालन अभियंता सिविल से उत्पादन इकाई के अध्यक्ष एसएस खूंटे, कार्यकारी अध्यक्ष जीपी राजवाड़े और सचिव संदीप राठौर के साथ मुलाकात कर संकल्प प्रकृति मां अभियान से अवगत कराया। इस अभियान के तहत अभी तक 70 फलदार एवं छायादार पेड़ लगाए जा चुके हैं और कुल 250 पेड़ लगाए जाने का लक्ष्य है। पौधे लगाकर उसको संरक्षित करना हम सबका दायित्व है, जिससे पर्यावरण संरक्षण हो और वातावरण स्वच्छ एवं सुन्दर बना रहे। वर्तमान में पावर कंपनी का वृक्षारोपण अभियान जारी है। छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ द्वारा जारी इस अभियान से पावर कंपनी के वृक्षारोपण लक्ष्य की प्राप्ति सहयोग की पूर्ति होगी। संघ का उद्देश्य कर्मचारियों, श्रमिकों की समस्याओं का समाधान तथा आम उपभोक्ता के हितों का ध्यान रखने के साथ उद्योग हित और राष्ट्र हित सर्वोपरि है। इस अभियान में सत्यप्रकाश गांधी गुप्ता , सतीश साहू, गजेन्द्र कौशिक, अजय श्रीवास्तव,मनीष सिंह, देवानंद बढ़ई, जोगेंद्र प्रसाद, सुमंत चौहान, सुरेश कंवर,अजय विश्वकर्मा इत्यादि का सहयोग है। श्री राठौर ने आग्रह किया है कि अभियान से आप सभी भी अपने परिवार को जोड़कर सबके प्रयास और सहयोग से पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाए रखने में अपना कर्तव्य पूरा करें।