Saturday, March 15, 2025

पत्नी की हत्या कर पति ने लगा ली फांसी, घटना के बाद क्षेत्र में फैली सनसनी

Must Read

पत्नी की हत्या कर पति ने लगा ली फांसी, घटना के बाद क्षेत्र में फैली सनसनी

कोरबा। सनसनीखेज घटनाक्रम में पति ने पत्नी की तीर से गला रेतकर हत्या कर दी, इसके बाद आरोपी ने खुद फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। मामला कोरबा जिले के श्यांग थाना अंतर्गत ग्राम ठेंगरीमार का है। यहाँ जगन्नाथ मंझवार 37 वर्ष अपने परिवार के साथ रहता था। जगन्नाथ मंझवार रोजी-मजदूरी करके अपने परिवार में पत्नी, 12 वर्षीय पुत्र और मां इतवारो बाई का पालन-पोषण करता था। सोमवार की शाम जगन्नाथ और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हुई। पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ता देख जगन्नाथ की मां पोते को लेकर घर से बाहर चली गई। कुछ देर बाद जब आकर देखी तो बेटे और बहू की लाश पड़ी हुई थी जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि पति-पत्नी की लाश एक ही कमरे में पड़ी हुई थी प्रारंभिक जांच में पता चला कि पारिवारिक विवाद के चलते जगन्नाथ ने यह खौफनाक कदम उठाया। घटना स्थल से पुलिस ने खून से सने तीर-कमान बरामद किए हैं, जिससे संभावना जताई जा रही है कि जगन्नाथ ने पत्नी की हत्या तीर से की और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Loading

Latest News

पुलिस सहायता केंद्र ने प्रशांति वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ खेली फूलों की होली

पुलिस सहायता केंद्र ने प्रशांति वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ खेली फूलों की होली कोरबा। जिले अंतर्गत सर्वमंगला पुलिस सहायता...

More Articles Like This