Sunday, July 6, 2025

पांच माह से फरार अमानत में खयानत करने वाला सेल्समेन गिरफ्तार,कोतवाली पुलिस ने जांजगीर से किया गिरफ्तार

Must Read

पांच माह से फरार अमानत में खयानत करने वाला सेल्समेन गिरफ्तार,कोतवाली पुलिस ने जांजगीर से किया गिरफ्तार

कोरबा। कोतवाली पुलिस ने पिछले 5 माह से फरार चल रहे अमानत में खयानात की आरोपी सेल्समैन को धर दबोचा है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी को जांजगीर जिला से पकड़ा है।
विगत फरवरी माह में प्रार्थी विक्रम अग्रवाल पिता त्रिलोकचंद अग्रवाल उम्र 43 वर्ष निवासी जायसवाल गली पुरानी बस्ती ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि प्रदीप कुमार तांडे नामक युवक इसके गणपति इंटरप्राईजेस नामक थोक दुकान में सेल्स मेन का काम करता था, जो जिले के अन्य व्यपारियों से नगदी रकम वसूली का काम करता था। जो लालच वश शहर के विभिन्न व्यपारियों से लगभग 2,27,786 रूपये को वसूलकर दुकान में जमा नहीं किया है। कोतवाली पुलिस ने धारा 408 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की। मामले में पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण को अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी। जो अपने सकूनत से फरार चल रहा था। मुखबीर सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी प्रदीप कुमार तांडे को उसके ग्राम सोनादुल्ला, थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा से पकड़कर थाना लाये पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना अपराध स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार माननीय न्यायालय पेश किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में स.उ.नि. अफसर हुसैन खान, आर. चंद्रकांत गुप्ता व आर. सुनील राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।

Loading

Latest News

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में, 5 घायलों में से दो...

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में,...

More Articles Like This