कोरबा। कुसमुंडा क्षेत्र में बेकाबू होकर पिकअप पलटने की घटना में घायल हुई महिला मजदूरों में एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना कुसमुंडा थाना अंतर्गत थाना चौक से इमलीछापर रेलवे फाटक के बीच शुक्रवार देर शाम हुई, जहां कुसमुंडा खदान में निर्माणाधीन कांटाघर से काम करने के बाद गंगानगर के मजदूर एक पिकअप में लौट रहे थे। इस दौरान थाना चौक के आगे पिकअप खड़ी कर चालक शराब दुकान चला गया था। यहां से लौटने के बाद वह तेजरफ्तार में पिकअप चलाने लगा। इस दौरान सामने से मालवाहक को आते देखकर वह हड़बड़ा गया, जिससे पिकअप बेकाबू होकर पलट गई। घटना में पिकअप में सवार मजदूर किनारे में स्थित नाली में गिर गए, जिसमें 3 महिला मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। पिकअप का चालक मौके पर वाहन छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान इनमें से रूषा बाई की मौत हो गई। दो अन्य मजदूर का उपचार जारी है।
![]()




























