पीएचई के अधिकारियों का कमाल, निजी जमीन पर बन रहे मकान के दरवाजे पर कर दी बोर खुदाई, मकान स्वामी को मानसिक रूप से किया जा रहा प्रताड़ित, कलेक्टर से शिकायत
सक्ती/कोरबा। सुशासन राज में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई)के अधिकारी आमजन को परेशान करने कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। निजी जमीन में बने अधूरे मकान के सामने दरवाजे पर विभाग के अधिकारियों ने कुछ ग्रामीणों के साथ मिलकर बोर की खुदाई कर दी है। भूमि और मकान स्वामी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसे लेकर मकान स्वामी ने सक्ती कलेक्टर से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। मामले की शिकायत हीराराम राठौर (पत्रकार) ने की है। वे ग्राम पंचायत सिरली जनपद पंचायत जैजैपुर थाना सक्ती जिला सक्ती के मूल निवासी हैं, जो कि वर्तमान में जिला कोरबा में रहकर सक्रिय रूप से पत्रकारिता कर रहे हैं। श्री राठौर का कहना है कि ग्राम पंचायत सिरली में उनकी निजी जमीन है। जमीन डायवर्सन वाला है। उक्त निजी जमीन पर उनका अधूरा बना मकान है। निर्माणाधीन मकान के दरवाजे के सामने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सक्ती के कुछ अधिकारियों ने कुछ ग्रामीणों के साथ साठ-गांठ कर जोर जबरदस्ती और दबंगई करते हुए बोर की खुदाई कर दी है। उक्त कृत्य को अंजाम देकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। शिकायत पत्र में कहा गया है कि निजी भूमि में बने मकान के दरवाजे के सामने बोर खुदाई करना पूर्ण रूप से गलत है। बताया जा रहा है कि विभाग ने बोर खुदाई को लेकर नियमों को ताक पर रख दिया है। बिना प्रस्ताव और दस्तावेजी प्रकिया में भी झोल कर निजी डायवर्सन भूमि के सामने बोर की खुदाई की गई है। इस संबंध में भूमि स्वामी को भी किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई। कुछ ग्रामीणों के साथ मिलकर इस काम को अंजाम दिया गया है। वर्तमान में मकान निर्माणाधीन है, मगर जब मकान बनकर तैयार हो जाएगा और उसमें मकान स्वामी व उनका परिवार रहने लगेगा तो दरवाजे के ठीक सामने खोदे गए बोर से आना जाना मुश्किल हो जाएगा। इस तरह जानबूझकर मकान के सामने बोर खुदाई कर पीड़ित को मानसिक रूप से परेशान करने का काम विभाग के अधिकारियों ने किया है। शिकायतकर्ता ने जिस पर तत्काल रोक लगाते हुए ऐसे अधिकारियों व संबंधित जगह बताने वाले व्यक्ति के विरूध्द विधि सम्मत कड़ी कार्यवाही करने की मांग कलेक्टर से की है। शिकायत पत्र की प्रतिलिपि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सक्ती को भी दी गई है।