Wednesday, October 15, 2025

पीजी कॉलेज में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

Must Read

पीजी कॉलेज में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

कोरबा। शासकीय इंजीनियर विश्वेसरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा 25वां कारगिल विजय दिवस पर शहीद अजय यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूरे देश के जांबाज शहीदों को नमन किया गया। संस्था प्राचार्य डॉ.साधना खरे ने कहा कि यह दिन उन सैनिकों की बहादुरी को समर्पित है, जिन्होंने भारत को जीत दिलायी थी, साथ ही यह उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। कारगिल की लड़ाई को भारतीय सेना के द्वारा लड़ी गई सबसे कठिन लड़ाइयों में से एक माना जाता है। डॉ. खरे ने समस्त स्टॉफ और छात्रों को सुसंस्कार एवं व्यक्तित्व निर्माण तथा देश को विकास के पथ पर अग्रसर करने हेतु पंच प्रण शपथ भी दिलाया। इस अवसर पर कॉलेज कैंपस में राष्ट्रीय सेवा योजना और इको क्लब के संयुक्त आयोजन व्यवस्था में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के तहत नीम, आंवला, कटहल, अमरूद, करौंदा इत्यादि के 25 पौधे लगाए। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से एनएसएस वाटिका का साफ सफाई और गाजर घास उन्मूलन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन, समन्वय एवं आयोजन व्यवस्था अजय कुमार पटेल, कार्यक्रम अधिकारी रासेयो, सुशील कुमार अग्रवाल प्रभारी इको क्लब व मधु कंवर कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय भैंसमा के प्राचार्य डॉ.जे.एल.चौहान, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ.आर.बी.शर्मा, डॉ.बी.एल.साय, ए.के.श्रीवास, डॉ.धनेश्वरी दुबे, डॉ.बी.एस.राव स्पोर्ट्स ऑफिसर, डॉ.पूर्णिमा साहू, ऋतु सिन्हा, अमोला कोर्राम, डॉ.अवंतिका कौशिल, डॉ.संदीप शुक्ला, बलराम कुर्रे, डॉ.ज्योति राठौर, सुशील कुमार गुप्ता, रमेश कुमार मौर्य, राजकुमार राठौर, श्याम सुंदर तिवारी, कन्हैया सिंह कंवर, शुभम ढोरिया, दीपक सिंह टेकाम लाइब्रेरियन, अतिथि व्याख्याता में रमन जोशी, रोशन पांडेय, डॉ.ज्योति यादव, रविकांत, सिद्धार्थ स्वरूप बघेल, श्रद्धा सिंह सहित एनएसएस, एनसीसी व स्पोर्ट्स के वालंटियर्स ऋचा स्वर्णकार, कंचन कश्यप, वर्षा नेताम,सविता बिंझवार, मनीष यादव, शारदा साहू, मुस्कान बंजारे इत्यादि ने महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान दिया।

Loading

Latest News

सड़कों की दुर्दशा पर 16 को धरना प्रदर्शन, 24 से गड्ढा नामकरण अभियान

सड़कों की दुर्दशा पर 16 को धरना प्रदर्शन, 24 से गड्ढा नामकरण अभियान कोरबा। शहर‌ के प्रवेश मार्गो गौमाता चौक,...

More Articles Like This