Sunday, February 16, 2025

पीड़िता ने जन चौपाल में की शिकायत

Must Read

पीड़िता ने जन चौपाल में की शिकायत

कोरबा। बांगो क्षेत्र में कब्जे की जमीन पर बाहरी लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। जिसकी शिकायत पीड़िता ने कलेक्टर जन चौपाल में की है। इन्द्रमती बिझवार पति स्व. धनीराम बिझवार उम 80 वर्ष ग्राम बरपाली (अदरापारा) ग्राम पंचायत तानाखार पोड़ी उपरोड़ा ने मामले की शिकायत की है।
उसका कहना है कि मेरे द्वारा लगभग 50 साल से ग्राम पचभईया में उसके नाम से 1.5 एकड़ एवं पुत्र रविशंकर के नाम से 5 0.3 एकड़ जमीन पूर्व में बेजा कब्जा किया था। जिसका वर्ष 1997- 1908 में पटवारी द्वारा बनाया गया जमीन का पेपर नक्शा खसरा मुझे दिया गया था, जो कि मेरे पास उपलब्ध है। जिसका कब्जा मेरे पास लगभग 50 साल से है, विगत लगभग 2 साल पहले जशपुर जिला के स्माइल टोप्पो नामक व्यक्ति को ग्राम पचभईया के बाबूलाल महतो द्वारा 48 डिसमिल जमीन को बेचा गया है, और स्माइल टोप्पो द्वारा 46 डिसमिल जमीन के साथ साथ मेरे कब्जे की जमीन को जबरदस्ती फैसिंगकर कब्जा और जुलाई बोवाई करने की कोशिश किया जा रहा है। मेरे द्वारा अपने काबिज जमीन में खेती बारी का काम करने जाने पर आसपास के लोगों ग्रामवासियों को दारू मुर्गा बकरा खिला मिलाकर मेरे साथ गाली गलौज और मारपीट करने को उतारू हो जाते हैं। वह 80 साल की बूढ़ी औरत है और उसे अपनी जमीन पाने तहसील ऑफिस, थाना में चक्कर काटना पड़ रहा है, क्योंकि मैं एक गरीब और लाचार होने के कारण मेरा कोई भी सहयोग नहीं कर रहा है. स्माइल टोप्पो एसईसीएल से रिटायर व्यक्ति है जो कि पटवारी, सरपंच, कोटवार सभी को पैसा खिलाकर अपने पक्ष में कर रखा है, मेरी कोई सुनने वाला नहीं है।पटवारी को तहसीलदार ने सीमांकन का आदेश दिया था पर वो भी जब सीमांकन के लिए आता है, टोप्पो के घर में घुस जाता है और पैसा लेकर उसकी मदद करता है। मामले में उसने कार्रवाई की मांग की है।

Loading

Latest News

कांग्रेस का लाज ‘राज’ ने बचाया, 6 निकायों में अकेले जीते, नगर निगम समेत 5 निकायों में भाजपा प्रत्याशियों की शानदार जीत

कांग्रेस का लाज ‘राज’ ने बचाया, 6 निकायों में अकेले जीते, नगर निगम समेत 5 निकायों में भाजपा प्रत्याशियों...

More Articles Like This