Monday, July 7, 2025

पुण्यतिथि के अवसर पर याद किए गए स्व. बिसाहू दास महंत

Must Read

पुण्यतिथि के अवसर पर याद किए गए स्व. बिसाहू दास महंत

कोरबा। मिनीमाता हसदेव बांगो बांध के स्वप्नदृष्टा स्व. बिसाहू दास महंत को 45वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया गया। कोरबा ओपन थियेटर के पास स्थित स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति उद्यान तथा बिसाहू दास मेडिकल कॉलेज परिसर में उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के जननेता, छत्तीसगढ़ की अस्मिता के दैदीप्यमान नक्षत्र महंत बिसाहूदास के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। श्री अग्रवाल ने कहा कि बिसाहू दास महंत जनप्रिय राजनेता थे। चार बार मध्य प्रदेश में कैबिनेट मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में उनके ऐतिहासिक कार्य निर्वहन की क्षमता को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। वे कबीर पंथी होने के साथ-साथ गांधीवादी विचारक थे। सादा जीवन उच्च विचार की गरिमा को हर हमेशा जीवन की उच्चतम मूल्य मानते थे। सरलता, सहजता एवं मिलन सरिता के वे एक जीवंत प्रतिमूर्ति थे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि स्व. बिसाहूदास महंत को याद करते हुए कहा बिसाहूदास महंत बहुत अच्छे संसदविज्ञ थे। अपनी ओजस्वी शैली और कुछ कर दिखाने के जज्बे के कारण वे संसदीय जगत के पुरोधा माने जाते थे। कार्यक्रम में उनके नाती सूरज महंत ने माल्यार्पण किया। वहीं उपस्थित विधानसभा अध्यक्ष, पुत्र डॉ चरणदास महंत, सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राम सुंदर दास, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिव कला,महापौर राज किशोर प्रसाद, हरीश परसाई, पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर,सांसद प्रतिनिधि श्रीमती धनेश्वरी कंवर, जिला पंचायत सदस्य गण राज सिंह कंवर,फूल सिंह राठिया, रज्जाक अली, अमृत कंवर, श्रीमती कुसुम द्विवेदी व अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे।

Loading

Latest News

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में, 5 घायलों में से दो...

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में,...

More Articles Like This