कोरबा। पुरानी रंजिश को भुनाने के लिए एक युवक ने दूसरे युवक पर अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया। प्रार्थी किशन पटेल दादरखुर्द नीचे मोहल्ला बजरंग चौक में रहता है व मजदूरी का काम करता है। 14 जनवरी को वह रात्रि 8.15 बजे अनिल पटेल के घर पास बैठा था। वहां उसके साथ सत्या यादव व अनिल पटेल भी बैठे थे तभी मनोज पटेल के पालतू कुत्ते को मनोज का छोटे भाई बबलू लेकर आया और पुरानी रंजिश को लेकर अपने पालतू काला रंग के कुत्ता को किशन की तरफ छोड़ दिया। कुत्ता ने किशन के दाहिना हाथ व दाहिना पैर में काट दिया।मामले में किशन पटेल की रिपोर्ट पर आरोपी बबलू पटेल के विरुद्ध जुर्म दर्ज कर लिया गया है।
![]()

