पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट
कोरबा। उरगा क्षेत्र के ग्राम सेमीपाली हरदीडबरी तालाब के पास पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। घटना में दोनों पक्ष के सदस्यों को चोटें आई है। दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। ग्राम सेमीपाली में रहने वाले शुभम साहू उम्र 40 वर्ष ने उसके और उसके दोस्त के साथ कमल साहू पर मारपीट का आरोप लगाया है। वहीं गांव में रहने वाले कमल साहू ने राहुल यादव, सत्या यादव, भूपेश साहू और सोमनाथ उर्फ शुभम साहु पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज किया है।