पुलिसकर्मी से मारपीट करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, तीन आरोपी अभी भी फरार
कोरबा। सिविल लाइन थाना अंतर्गत आईटीआई चौक पर तीन माह पहले पुलिसकर्मी संजय लहरे से मारपीट की घटना सामने आई थी। जहां चार से पांच युवकों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस कर्मी की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। घटना के मुख्य आरोपी चेकपोस्ट निवासी दिव्य साहू को मुखबिर की सूचना पर पोड़ीबहार में एक दोस्त के घर से पकड़ा गया है। पूछताछ में बातें सामने आई है कि मारपीट के बाद आरोपी अकलतरा स्थित एक निजी कंपनी में काम कर रहा था और कुछ दिनों पहले ही अपने दोस्त के घर आया हुआ था। बताया जा रहा है कि पुलिस कर्मी के साथ घटना दिनांक को विवाद का कारण कपड़ा खरीदी था। बालको निवासी युवक कपड़ा खरीदने गया हुआ था, जहां दुकानदार से विवाद होने पर उसने फोन कर बालको चेक पोस्ट से दिव्य साहू और अन्य चार लड़कों को बुलाया था जहां पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की गई। पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में पदस्थ है। जहां उसने मारपीट के बाद इसकी शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस से की थी।