पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़कर भाजपाइयों ने घेरा कांग्रेस दफ्तर, कांग्रेस नेताओं का पुतला फूंककर जताया विरोध
कोरबा। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय का घेराव करने पहुंचे भाजपाइयों ने पुलिस वेरिकोटिंग को तोड़ दिया और कांग्रेस कार्यालय तक पहुंच गए। यहां उन्होंने कांग्रेस नेताओं का पुतला दहन किया। कोरबा महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता और पार्षद नरेंद्र देवांगन समेत अन्य भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस संगठन पर भ्रष्टाचार को लेकर जमकर निशाना साधा।नेशनल हेराल्ड घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर की जा रही कार्रवाई को लेकर जहां कांग्रेस ईडी दफ्तरों का घेराव कर रही है, वहीं इसका जवाब भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) द्वारा पूरे देशभर में कांग्रेस कार्यालयों के घेराव और विरोध प्रदर्शन के रूप में दिया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष पंकज सोनी के नेतृत्व में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय का घेराव कर कांग्रेस नेताओं का पुतला दहन कर विरोध जताया गया। इससे पहले टीपी नगर चौक में भाजयुमो नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया। पदाधिकारियों ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा, सुमन दुबे सहित कई अन्य कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत चार्जशीट दाखिल की है। यह चार्जशीट 661 करोड़ रुपये की कथित अवैध संपत्तियों को लेकर दायर की गई है। इसके साथ की गई वित्तीय हेराफेरी का खुलासा भी इसमें किया गया है। कांग्रेस नेताओं ने देश की संपति को लूटने का काम किया है। कंपनी में सोनिया और राहुल गांधी की हिस्सेदारी है। सौदा पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी के चंदे और संसाधनों का दुरुपयोग कर निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए किया गया।भाजयुमो का कहना है कि जब भ्रष्टाचार का खुलासा हो रहा है, तब कांग्रेस असल मुद्दे से ध्यान भटकाकर एजेंसियों को बदनाम करने का प्रयास कर रही है।भाजयुमो जिला अध्यक्ष पंकज सोनी ने बताया कि प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेताओं का पुतला दहन किया गया और कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ नारेबाज़ी की गई। घेराव के दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी और भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बॉक्स
घेराव व प्रदर्शन ईडी का दर्शाता है समर्थन
जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थू लाल यादव ने भाजयुमो द्वारा कांग्रेस कार्यालय के घेराव पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यालय का घेराव कर भाजपा किसका भला कर रही है । क्या इससे आमजनों को लाभ मिलेगा। कोरबा में कोरबावासी राखड़ की समस्या से त्रस्त है । गर्मी के दिनों में थोड़ा भी हवा चलती है तो राखड़ का गुब्बार चारों तरफ फैल जाता है । वहीं लोंगो को पर्याप्त पानीं नहीं मिल रहा, स्ट्रीट लाईट खुद अंधेरे है । इन मुद्दों पर भाजपा के नेता चुप हैं क्योंकि निगम में उनका राज है । राज्य एवं केन्द्र में भी उनका राजपाट है । ऐसे में भाजपा के कार्यकर्ता किसके विरोध में प्रदर्शन करेंगे । युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश पंकज ने कहा कि कोरबा में भाजपा के कार्यकर्ता विगत 15 वर्षों से विरोध की राजनीति करते आ रहे हैं, जो उनकी आदत में शामिल हो गया है । कांग्रेस कार्यालय का घेराव व प्रदर्शन ई डी का समर्थन दर्शाता है । कांग्रेस ने भाजपा कार्यालय का घेराव नहीं है और ना ही भाजपा के किसी नेता का पुतला दहन किया है, कांग्रेस ई डी दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया है तो भाजपा के पेट में दर्द क्यों हो रहा है।