पुलिस ने आदतन गुंडा बदमाश सोनू तिवारी और अखिलेश सिंह के विरुद्ध की कठोर कार्रवाई
कोरबा। पुलिस को सूचना मिली की सर्वमंगला मंदिर के पीछे गेट नंबर 4 के पास सोनू तिवारी और अखिलेश सिंह द्वारा मारपीट की जा रही है। जिस पर थाना कुसमुंडा में धारा 296,115(2), 351(2), 3(5) बी एन एस के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया। मामले का अवलोकन करने पर पाया गया कि आरोपी सोनू तिवारी के विरुद्ध पहले से ही अपराध दर्ज है। सोनू तिवारी के खिलाफ थाना बाकीमोगरा में पहले ही गुंडा बदमाश फाइल खोली जा चुकी है। मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए सोनू तिवारी एवं अखिलेश सिंह पर कार्रवाई की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक द्वारा सोनू तिवारी के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला दंडाधिकारी को भेजा गया है। साथ ही साथ आरोपी अखिलेश सिंह के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध बी एन एस की धारा 170 के अंतर्गत भी कार्रवाई की गई ।