Thursday, January 22, 2026

पॉवर कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती की नियुक्त पत्र जारी

Must Read

पॉवर कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती की नियुक्त पत्र जारी

कोरबा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी ने डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए चयनित उम्मीदवारों की नियुक्त पत्र जारी कर दिया गया है। पिछले महीने मुख्यमंत्री ने पॉवर कंपनी में भर्ती प्रक्रिया जल्दी पूरा करने के निर्देश दिये थे। जारी नियुक्ति सूची में पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और राजनांदगांव क्षेत्र के 238 पदों के लिए एवं ट्रांसमिशन कंपनी के 50 पदों के लिये अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं। यह सूची पॉवर कंपनी की वेबसाइट में अपलोड की गई है। नियुक्ति पत्र उनके निवास पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित किये जा रहे हैं। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिये पॉवर कंपनी की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट सीएसपीसी डाट सीओ डाट इन का अवलोकन कर सकते हैं।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा थाना को मिल रही लगातार चुनौती,पुलिसिंग पे उठ रहा सवाल।

कोरबा जिले में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रहे हैं चाहे ओ डिजल हो या कबाड़ व अन्य...

More Articles Like This