Sunday, July 6, 2025

प्रतिबंधित क्षेत्र में अनाधिकृत प्रवेश कर रोका खनन, पुलिस से शिकायत

Must Read

प्रतिबंधित क्षेत्र में अनाधिकृत प्रवेश कर रोका खनन, पुलिस से शिकायत

कोरबा। एसईसीएल दीपका विस्तार परियोजना के महाप्रबंधक (खनन) ने संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को दीपका खदान के प्रतिबंधित क्षेत्र में अनाधिकृत प्रवेश पर कार्रवाई करने पत्र लिखा है। पत्र में प्रबंधन ने मेसर्स केसीसी डेको की शिकायत पत्र को भी संलग्न किया है। इसके आधार पर ही थाना प्रभारी दीपका को लिखे पत्र में बताया है कि दीपका खदान के केसीसी पैच में उत्खनन कार्य को 19 नवंबर दोपहर 12 बजेमनमोहन राठौर ने बाधित किया। इससे उत्पादन कार्य प्रभावित हुआ। एसईसीएल को आर्थिक क्षति व शासन को भारी राजस्व का नुकसान हुआ है। एनटीपीसी सीपत समेत अन्य कोयला उपभोक्ताओं की कोल आपूर्ति बाधित हुई है। इससे पॉवर प्लांट के कार्य में संकट पैदा हो सकता है। संलग्न पत्र को संज्ञान में लेकर प्रबंधन ने लिखे पत्र में राष्ट्रहित व उद्योगहित में एफआईआर कर जरूरी कार्रवाई करने की मांग की है।

Loading

Latest News

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में, 5 घायलों में से दो...

रफ्तार का कहर, शराबी कार चालक ने मचाया तांडव, तीन बाइक और एक साइकिल सवार को लिया चपेट में,...

More Articles Like This