Saturday, January 24, 2026

प्रशिक्षु आईएएस अफसरों ने गेवरा खदान किया दौरा, खनन कार्यों से हुए अवगत

Must Read

कोरबा। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी द्वारा संचालित आईएएस व्यावसायिक पाठ्यक्रम (चरण-1) के शीतकालीन अध्ययन यात्रा (डब्ल्यूएसटी) के तहत 2025 बैच के आईएएस अधिकारी प्रशिक्षुओं के समूह ने एसईसीएल की गेवरा खदान का दौरा किया। दौरा शीतकालीन अध्ययन यात्रा के वाणिज्य, उद्योग, वित्त व अर्थव्यवस्था और संसाधन क्षेत्र मॉड्यूल का हिस्सा था। जिसका उद्देश्य अधिकारी प्रशिक्षुओं को प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों और रणनीतिक संसाधन क्षेत्रों के कामकाज का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करना है। दौरे के दौरान प्रशिक्षुओं को एशिया की सबसे बड़ी कोयला खदान गेवरा माइसं में बड़े पैमाने पर खुले में खनन कार्यों से परिचित कराया गया। उन्हें राष्ट्रीय ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने में एसईसीएल की भूमिका के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षु अधिकारियों ने खदान स्थल का दौरा किया। बड़े पैमाने पर खुले में खनन कार्यों को प्रत्यक्ष रूप से देखा। एसईसीएल के अधिकारियों ने कोयला उत्पादन प्रक्रियाओं, खदान योजना, सुरक्षा प्रबंधन प्रणालियों, उन्नत खनन प्रौद्योगिकियों की तैनाती, पर्यावरण प्रबंधन प्रथाओं और सतत खनन पहलों पर विस्तृत प्रस्तुतियाँ दीं। उच्च मात्रा में उत्पादन हासिल करने के साथ-साथ पारिस्थितिक जिम्मेदारी, सख्त नियामक अनुपालन, वैज्ञानिक भूमि सुधार और सतत सामुदायिक विकास सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा अहिरन नदी से लगातार रेत की चोरी व छोटे छोटे गलियों से भारी भरकम रेती लोड ट्रेक्टरों के आवागमन से कालोनी में...

बांकी मोंगरा अहिरन नदी से लगातार रेत की चोरी व छोटे छोटे गलियों से भारी भरकम रेती लोड ट्रेक्टरों...

More Articles Like This