Tuesday, October 14, 2025

प्रस्तावित निजी कोयला खदान का विरोध शुरू

Must Read

प्रस्तावित निजी कोयला खदान का विरोध शुरू

कोरबा। पसान तहसील के पुटीपखना में प्रस्तावित निजी कोयला खदान का विरोध शुरू हो गया है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर आपत्ति पर संज्ञान नहीं लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि रुगटा संस प्राइवेट लिमिटेड चाईबांसा को कोल माइंस आवंटित किया गया है। इसके लिए एसडीएम पोड़ी उपरोड़ा ने पंचायत सचिवों को ग्राम सभा में प्रस्ताव ठहराव करने के लिए आदेश जारी किया है। ग्रामीणों ने ग्रामसभा में निजी कोयला खदान का विरोध किया है। जल,जंगल,जमीन को सुरक्षित रखने के लिए सड़क की लड़ाई लड़ी जाएगी। खदान का सभी विरोध कर रहे हैं। प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए।

Loading

Latest News

रलिया एवं लालपुर में सचिव, सरपंच और पूर्व सरपंच के कार्यों की होगी जांच, घोर लापरवाही, राशि गबन एवं भ्रष्टाचार की शिकायतों पर सीईओ...

रलिया एवं लालपुर में सचिव, सरपंच और पूर्व सरपंच के कार्यों की होगी जांच, घोर लापरवाही, राशि गबन एवं...

More Articles Like This