प्रस्तावित निजी कोयला खदान का विरोध शुरू
कोरबा। पसान तहसील के पुटीपखना में प्रस्तावित निजी कोयला खदान का विरोध शुरू हो गया है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर आपत्ति पर संज्ञान नहीं लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि रुगटा संस प्राइवेट लिमिटेड चाईबांसा को कोल माइंस आवंटित किया गया है। इसके लिए एसडीएम पोड़ी उपरोड़ा ने पंचायत सचिवों को ग्राम सभा में प्रस्ताव ठहराव करने के लिए आदेश जारी किया है। ग्रामीणों ने ग्रामसभा में निजी कोयला खदान का विरोध किया है। जल,जंगल,जमीन को सुरक्षित रखने के लिए सड़क की लड़ाई लड़ी जाएगी। खदान का सभी विरोध कर रहे हैं। प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए।