प्री बोर्ड के प्रश्न पत्रों की ब्लू प्रिंट तैयार करने के लिए जिला स्तर पर 30 प्राचार्यों की टीम गठित

0
156

प्री बोर्ड के प्रश्न पत्रों की ब्लू प्रिंट तैयार करने के लिए जिला स्तर पर 30 प्राचार्यों की टीम गठित

कोरबा। राज्य शासन ने इस प्रत्येंक स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के लिए कहा है। जनवरी माह के अंत तक प्रत्येक स्कूलों कोर्स पूरा करा लेना होगा। प्रश्न पत्रों की ब्लू प्रिंट तैयार करने के जिला स्तर पर 30 प्राचार्यों की टीम गठित की गई है। प्रत्येक विद्यार्थियों को प्री-बोर्ड में शामिल होना है। जिन स्कूलों में शिक्षा सत्र के बाद अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति हुई है उन्हें भी अध्यापन में प्रगति लाते हुए कोर्स पूरा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। स्कूलों में अध्यापन को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए शिक्षकों का समय पर विद्यालय पहुंचना आवश्यक है। जनजदर्शन व विभाग में आए दिन शिक्षकों के अनुपस्थित रहने व देर से स्कूल पहुंचने की शिकायत मिलते रहती है। समस्या निराकरण के लिए कलेक्टर के अनुशंसा पर ब्लाक स्तरीय औचक निरीक्षण टीम गठित किया गया है। समय पर विद्यालय नहीं पहुंचने वाले शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सरकारी स्कूलों में शिक्षा की बिगड़ी दशा को सुधारने शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है। शिक्षक समय पर स्कूल पहुंचे और निर्धारित समय पर कक्षाओं में पढ़ाई शुरू हो इसके लिए शिक्षा विभाग ने विकासखंड स्तर पर पांच निरीक्षण टीम का गठन किया है। यह टीम स्कूल खुलने से पहले टीम रवाना होगी। समय पर स्कूल नहीं पहुंचने वाले शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Loading