प्रेरणा महिला मंडल सदस्यों ने डॉक्टर और पुलिस कर्मियों को बांधी राखी
कोरबा। रक्षाबंधन का त्योहार सभी जगह धूमधाम से मनाया गया। प्रेरणा महिला मंडल द्वारा भी रक्षाबंधन का त्योहार कुछ अनोखे ढंग से मनाया गया द्य प्रेरणा महिला मंडल पहले से ही समाज सेवी कार्य करते आ रही है द्य इस कड़ी मे एक नई शुरुआत और एक नई पहल करते हुए उन्होंने इस रक्षाबंधन को अनोखे ढंग से मनाया। उन्होंने सर्वप्रथम विकास नगर हॉस्पिटल में जाकर डॉ अरविन्द कुमार और स्टाफ़ को भी राखी बाँधी। तद्पश्चात उन्होंने कुसमुंडा थाना पहुंचकर टीआई कृष्ण कुमार वर्मा व समस्त थाना स्टाफ़ को राखी बाँधी द्य इस कार्यक्रम की संयोजक सचिव तुलेश्वरी साहू, कोषाअध्यक्ष मंजु यादव रही द्य प्रेरणा महिला मंडल अध्यक्ष उमा सोनवानी ने बताया कि यह कार्यक्रम करने का उद्देश्य यह है की भाई तो रक्षा करते ही हैं साथ साथ वे भी हमारी रक्षा करते हैं द्य डॉक्टर हमारे स्वास्थ्य की रक्षा करते हैं और पुलिस भी हमारी रक्षा में सदैव तत्पर रहते हैं। मीडिया जन भी तत्पर सेवा करते हैं। इस अवसर पर तुलेश्वरी साहू, मंज़ू यादव, मंजीत कौर सरोजनी, रानू तिवारी, रूबी गुप्ता, दुर्गा सिंग, अनीता, मंतोरा, लक्ष्मी साहू, राधिका, मालती, फिर बाई उपस्थित रही।