Sunday, October 5, 2025

प्लांट में बड़ा हादसा, राख फिल्टर के लिए लगाया गया ईएसपी गिरा, पहले भी हो चुका है हादसा

Must Read

प्लांट में बड़ा हादसा, राख फिल्टर के लिए लगाया गया ईएसपी गिरा, पहले भी हो चुका है हादसा

कोरबा। बालको एल्यूमिनियम प्लांट में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। प्लांट परिसर में राख फिल्टर (Electrostatic Precipitator – ESP) का करीब 20 साल पुराना संयंत्र अचानक भरभराकर गिर पड़ा। वही गनीमत रही कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईएसपी का निर्माण सेपको कंपनी द्वारा वर्ष 2004-05 के दौरान कराया गया था। हादसे के बाद एक बार फिर सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े हो गए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी बालको प्लांट में चिमनी गिरने की घटना सामने आ चुकी है। लेकिन प्रबंधन ने उससे सबक नहीं लिया। लगातार हो रहे हादसे, श्रम विभाग की लापरवाही को उजागर करते हैं। औद्योगिक हादसों की बात करें तो कुछ दिन पहले ही रायपुर स्थित गोदावरी पावर प्लांट (हीरा ग्रुप) में हादसे में छह श्रमिकों की मौत हो चुकी है। बावजूद इसके औद्योगिक सुरक्षा को लेकर औद्योगिक घराने लापरवाह नजर आ रहे हैं स्थानीय कर्मचारियों का कहना है कि उद्योगपतियों के दबाव में श्रम विभाग केवल खानापूर्ति कर रहा है, जबकि संयंत्रों में सुरक्षा नियमों की अनदेखी लगातार श्रमिकों की जान को खतरे में डाल रही है। वही शासन में बैठे जिम्मेदार अधिकारीयों की लापरवाही को दर्शाता है।

Loading

Latest News

वरिष्ठ भाजपा नेता ननकीराम की उपेक्षा और अपमान दुर्भाग्यपूर्ण: निगम सभापति

वरिष्ठ भाजपा नेता ननकीराम की उपेक्षा और अपमान दुर्भाग्यपूर्ण: निगम सभापति कोरबा। नगर पालिका निगम कोरबा के सभापति नूतनसिंह ठाकुर...

More Articles Like This