फंदे पर लटकी मिली कर्मी की लाश, जांच में जुटी पुलिस
कोरबा। बालको संयंत्र में कार्यरत निकी कंपनी के पाटरूम मेंटेनेंस लाइन-2 में तैनात कर्मचारी श्याम सुंदर साहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक परसाभांठा, बालको में निवास करता था। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है। श्याम सुंदर साहू का शव उनके निवास स्थान पर फांसी पर लटका पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और संयंत्र के अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को स्थानीय अस्पताल के शवगृह में भेज दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल से संबंधित सभी साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। परिवार और सहकर्मियों से पूछताछ की जा रही है।
![]()

