Tuesday, January 27, 2026

फांसी के फंदे पर लटकी मिली दो महिलाओं की लाश, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Must Read

फांसी के फंदे पर लटकी मिली दो महिलाओं की लाश, मामले की जांच में जुटी पुलिस

कोरबा। जिले में सुसाइड के दो अलग-अलग मामले सामने आए पहला मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राताखार नादियाखार बस्ती का है, जहां एक नवविवाहिता ने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की जांच कार्यवाही शुरू की। दूसरा मामला सीएसईबी चौकी क्षेत्र का है। जहां एक अन्य महिला की लाश फंदे पर लटकी मिली है। बताया जा रहा है कि 19 वर्षीय आरती प्रजापति ने यह घातक कदम उठाया है आरती और 20 वर्षीय रवि बंजारे ने 5 माह पहले ही लव मैरिज किया था। दोनों कोरबी चौकी क्षेत्र के घोसरा गांव के रहने वाले हैं और दोनों ने परिवार के विरोध करने के बावजूद भी लव मैरिज किया। इसके बाद कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राताखार नदियाखार बस्ती में शिव पटेल के घर पर किराए का मकान लेकर रह रहे थे। बताया जा रहा है कि सोमवार को दोनों शाम को घूमने के लिए निकले हुए थे। जहां देर रात खाना लेकर घर पहुंचे और खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए। रात 3 बजे जब आरती प्रजापति बिस्तर पर नहीं थी इस दौरान अचानक रवि बंजारे की नींद खुली और वह जाकर देखा तो घर के आंगन में फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। इसकी सूचना उसने मकान मालिक को दी। उसके बाद कोतवाली थाना पहुंचकर इसकी सूचना दी गई। चूंकि मामला विवाहिता से जुड़ा हुआ था इसलिए तहसीलदार के समक्ष परिजनों का बयान दर्ज किया गया है और आगे की जांच करवाई शुरू की गई। वहीं दूसरा मामला सीएसईबी चौकी क्षेत्र में अंतर्गत पंप हाउस बस्ती का है, जहां 45 वर्षीय प्रभा देवी यादव की घर के बाथरूम में लटकती हुई लाश मिली है। प्रभा देवी यादव की मौत की सूचना मिलते हैं सीएसईबी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्रवाई शुरू की। मृतिका प्रभादेवी यादव के परिजनों को पुलिस ने सूचना दी, जो मूलत: यूपी के बांदा के रहने वाले हैं। उन्होंने प्रभादेवी की मौत को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। जहां पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए जिला मेडिकल कॉलेज में शव को सुरक्षित रखवा दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से जगह कौन बने मुख्य अतिथि...

बांकी मोंगरा में secl खेल परिससर बांकी सुरकछार(गजरा दशहरा मैदान) सहित विभिन्न स्थानों में लहराया तिरंगा जाने कौन से...

More Articles Like This