Tuesday, January 27, 2026

बच्ची को डांटने को लेकर भिड़े दो परिवार

Must Read

बच्ची को डांटने को लेकर भिड़े दो परिवार

कोरबा। बालकोनगर क्षेत्र के परसाभाठा में दो परिवार में बच्ची को डांटने को लेकर मारपीट हो गया। दोनों पक्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में उभयपक्ष के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। परसाभाठा शिव मंदिर के पा रहने वाली ज्योति महंत ने पुष्पा महंत, लक्ष्मीन महंत, दीपक महंत व अन्य पर मारपीट का आरोप लगाई है। इसी तरह पुष्पा महंत ने ज्योति महंत व उसके पति द्वारिका दास महंत पर मारपीट का आरोप लगाई है। विवाद की वजह से पांच वर्ष की बच्ची दरवाजा को अंदर से बंद कर दी थी। इसी बात को लेकर डांटने पर विवाद हो गया।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा चौपाटी बना शराबखोरी का अड्डा, प्रेस क्लब भवन के पास खुलेआम असामाजिक गतिविधियाँ

बांकी मोंगरा नगर की प्रमुख चौपाटी, जो आम नागरिकों, परिवारों एवं युवाओं के लिए मनोरंजन एवं चटपटा जायका का...

More Articles Like This