बच्ची को डांटने को लेकर भिड़े दो परिवार
कोरबा। बालकोनगर क्षेत्र के परसाभाठा में दो परिवार में बच्ची को डांटने को लेकर मारपीट हो गया। दोनों पक्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में उभयपक्ष के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। परसाभाठा शिव मंदिर के पा रहने वाली ज्योति महंत ने पुष्पा महंत, लक्ष्मीन महंत, दीपक महंत व अन्य पर मारपीट का आरोप लगाई है। इसी तरह पुष्पा महंत ने ज्योति महंत व उसके पति द्वारिका दास महंत पर मारपीट का आरोप लगाई है। विवाद की वजह से पांच वर्ष की बच्ची दरवाजा को अंदर से बंद कर दी थी। इसी बात को लेकर डांटने पर विवाद हो गया।