Thursday, March 13, 2025

बढ़ते दुष्कर्म और बिगड़े कानून व्यवस्था का जताया विरोध, अभाविप ने फूंका सरकार का पुतला, सौंपा ज्ञापन

Must Read

बढ़ते दुष्कर्म और बिगड़े कानून व्यवस्था का जताया विरोध, अभाविप ने फूंका सरकार का पुतला, सौंपा ज्ञापन

कोरबा। पिछले दिनों हुए बलात्कार की घटना के विरोध में अभाविप द्वारा प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया। बढ़ते दुष्कर्म के मामलों और प्रदेश में बिगड़े कानून व्यवस्था को लेकर विरोध जताया गया है। इस संबंध में उन्होंने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। उनका कहना है कि रक्षाबंधन का पर्व भाई बहन के अटूट रिश्ते का पर्व होता है। इसी रक्षाबंधन के दिन अपने भाइयों को राखी बांधकर लौट रही दो सगी बहनों के साथ राजधानी रायपुर से लगे मंदिर हसौद में गैंग रेप जैसा घिनौना अपराध घटित हुआ। युवक द्वारा चाकू से बहनों को डराया गया और उन्हें उठा ले गए। घटना के पश्चात क्षेत्र की जनता में भी काफी आक्रोश देखा गया। थाने का घेराव कर लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की मांग कि गई है। इसे लेकर जिला अतिरिक्त कलेक्टर दिनेश कुमार नाग को ज्ञापन सौंपा गया है। जिला संयोजक सन्नी यादव ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। हर दूसरे दिन प्रदेश की बहन बेटियों के साथ इस तरह का जो अनाचार घटित हो रहा है वह प्रदेश में कानून व्यवस्था के बदहाल स्थिति को परिलक्षित करता है । आज प्रदेश में कोई भी बेटी सुरक्षित नहीं है। ऐसे समय में आवश्यकता है कि सरकार ऐसी स्थिति में सुधार हेतु कानून व्यवस्था सुदृढ़ करे और ऐसे कृत्य के अपराधियों पर तत्काल कठोर कार्यवाही करे । अभाविप नगर मंत्री अभिषेक तिवारी ने कहा कि आज अभाविप द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिला केंद्रों में प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया। कलेक्टर कार्यालय पहुँच कर ज्ञापन सौंपा गया है। ताकि सोई हुई सरकार अपने नींद से जागे और प्रदेश की कानून व्यवस्था की बेहतरी के लिए काम करे। इस अवसर पर नगर सह मंत्री ललित भवानी, उद्देश्य यादव, निखिल यादव, प्रेम सोनी, अनिकेत साहू, योगेश जायसवाल, उदय यादव, हिमांशु, आदि यादव, निविदिता सिंग सहित अन्य मौजूद रहे।

Loading

Latest News

1150 लीटर शराब जप्त, 2000 किलोग्राम महुआ नष्ट, 14 आरोपी गिरफ्तार, अवैध शराब पर कोरबा पुलिस ने चलाया ऑपरेशन अंकुश

1150 लीटर शराब जप्त, 2000 किलोग्राम महुआ नष्ट, 14 आरोपी गिरफ्तार, अवैध शराब पर कोरबा पुलिस ने चलाया ऑपरेशन...

More Articles Like This