कोरबा। विवाह मुहूर्त शुरू होने से पहले 19 जनवरी से 4 फरवरी तक 9 दिन ऐसे हैं जिनमें दुर्लभ और अत्यंत शुभ योग बन रहे हैं। इन योगों को धन, सौभाग्य, स्थायित्व और समृद्धि से जोड़ा जाता है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस अवधि में रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि-सोम पुष्य योग और पंचग्रही योग जैसे दुर्लभ संयोग बन रहे हैं। मकर संक्रांति के साथ ही खरमास का समापन हो गया है। 19 जनवरी से 4 फरवरी यानी विवाह विवाह मुहूर्त शुरू होने तक 9 दिन में विभिन्न शुभ योग बन रहे हैं। जिसका लाभ लोग लेना चाहेंगे। साथ ही मांगलिक कार्यों की शुरुआत भी हो चुकी है। जिसका असर अब बाजार में दिखाई देने लगा है। बीते एक माह से सुस्त पड़े बाजार में अब धीरे धीरे रौनक लौट रही है। क्योंकि 4 फरवरी से विवाह मुहूर्त पुन: शुरू हो रहा है। विवाह वाले परिवारों के लोग जरूरत के सामानों की खरीदारी के लिए जुट गए हैं। शहर के सराफा, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर, इलेक्ट्रानिक्स और ऑटोमोबाइल बाजारों में ग्राहकों की आवाजाही बढ़ गई है। वहीं बैंड बाजा, साउंड सिस्टम, बारात घर, टेंड, लाइटिंग आदि की बुकिंग भी लोग तेजी से कराने लगे हैं। फरवरी माह में विवाह मुहूर्त के अनुसार जो शहर में आयोजन करना चाहते हैं और भवनों की बुकिंग नहीं कर पाए हैं तो उनकी मुश्किले बढ़ गई हैं। क्योंकि अधिकांश सामाजिक, सार्वजनिक भवनों की बुकिंग हो चुकी है। कुछ होटलों के लॉन जरूर बचे हैं लेकिन उनकी बुकिंग कराना हर परिवार के लिए आसान नहीं होगा। ऐसे लोग विवाह आयोजन के लिए अपने घर के आसपास ही कोई खाली जगह तलाश रहे हैं।
![]()

