Monday, October 13, 2025

बस स्टैंड मार्ग पर खोदा गड्ढा, हादसे का खतरा

Must Read

बस स्टैंड मार्ग पर खोदा गड्ढा, हादसे का खतरा

कोरबा। कटघोरा नगर के न्यू बस स्टैंड मुख्यमार्ग पर हीरा हेयर ड्रेसर के सामने ठेकेदार की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। केबल बिछाने वालों के द्वारा सडक़ किनारे पर गड्ढा खोदा गया है, लेकिन लगभग 4 दिनों से काम बंद है। जिसके चलते इस सडक़ किनारे गड्ढे में लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। ना कोई सूचना बोर्ड ना ही संकेतक बोर्ड लगाया गया है। काम अधूरा है, क्यों अधूरा है इसकी भी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। जिसके चलते राहगीरों व स्थानीय दुकानदारों में आक्रोश है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब काम समय पर पूरा नहीं करना था तो शुरू ही क्यों किया गया। इसे जल्द से जल्द पूरा कर गड्ढे को भरना चाहिए। काम अधूरा छोड़ कर लोगों की जान जोखिम में डाला जा रहा है। यह गड्ढा हादसे को न्योता दे रहा है। कई बाइक सवार और मवेशी इस गड्ढे में रात में गिरकर घायल हो चुके हैं। कटघोरा नगर पालिका की लापरवाही भी नजर आ रही है, जो संबंधित ठेकेदार को निर्देशित नहीं कर पा रहा है।

Loading

Latest News

कटघोरा थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरों की सक्रियता, कोरियर ऑफिस और सूने मकान में हुई चोरी,

कटघोरा थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरों की सक्रियता, कोरियर ऑफिस और सूने मकान में हुई चोरी, कोरबा जिले में चोरों...

More Articles Like This