Friday, January 30, 2026

बाँकी मोंगरा क्षेत्र में बढ़ते अपराध को लेकर बाँकी थाना में कांग्रेसियो ने किया प्रदर्शन बढ़ते अपराध को लेकर प्रदर्शन करने पहुँचे उचित कार्यवाही की माँग अन्यथा उग्र आंदोलन कि चेतावनी

Must Read

बाँकी मोंगरा कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय आज़ाद,नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास के संयुक्त तत्वाधान में लगातार बाँकी मोंगरा क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधीक प्रकरण को देखते हुए पुलिस प्रशासन एव शांसन के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी करते हुए लापरवाही को लेकर ज्ञापन सौपा एव जल्द से जल्द समस्याओं पर सुधार लाने की माँग कि गई ..!
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष संजय आज़ाद,नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास,पार्षद तेजप्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से कहा की – विगत कुछ समय से बाँकी मोंगरा क्षेत्र में लगातार आपराधिक गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी जा रही है कभी लूट,कभी बलात्कार,चोरी,हत्या इत्यादि लगातार आपराधिक मामलो में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा जोकि अत्यंत भयावह स्थिति की ओर इंगित करता है अगर आज इस पर रोक नहीं लगाया गया तो लगातार यह बढ़ता रहेगा फिर बाँकी मोंगरा अपराध मोंगरा कहलाने की स्थिति में हो जाएगा कबाड़ का दुकान बाँकी में,गलियों में शराबखोरीं,गाँजा मोहल्लों में बिकना नशे के हालत में युवाओं द्वारा आपराधिक घटनाओं को अंजाम देना यह एक फ़ैसन सा बन गया है पता नहीं आख़िर कब यह रुकेगा करोड़ों के रेल पटरी ग़ायब हो गये,नाबालिको के साथ बलात्कार हो रहे है,ट्रकों को रोककर लूटपाट किया जा रहा है आख़िर कब तक यह समस्या बनी रहेगी…!
मामलो को संज्ञान में लेकर त्वरित रूप से निराकरण करवाने की माँग कि गई एव आने वाले समय में बाँकी मोंगरा अपराध के मामले में जैसी परिस्थिति चल रही है उस हिसाब से प्रथम पंक्ति में रहेगा…!
इस अवसर पर प्रमुखरूप से सांसद प्रतिनिधि प्रदीप अग्रवाल,नवलकिशोर पंडित,ज़िलाध्यक्ष विकास सिंह,पार्षद पवनगुप्ता,राकेश अग्रवाल,संदीप दहरिया,हेमंत साहनी,मण्डल अध्यक्ष यशपाल सिंह कँवर,डब्लू साहू,सुमित धीवर,आयुष यादव,बॉबी कुमार,मनीष नागे,लालू साहू,अजय देवगन,सागर कुमार,सागर श्रीवास,समीर माँझी,शुभम,रामेश्वर कर्ष,लखन पात्रे,और अनेक कांग्रेसी युवा कांग्रेसी पार्षद उपस्थित थे…!

Loading

Latest News

लोहे का पुल काटकर चोरी करने के मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई, पूर्व में 5 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद आज 5 और आरोपी गिरफ्तार

कोरबा। रशियन हॉस्टल के पास स्थित नहर पुल में लगे लोहे के पुल/रेलिंग को गैस कटर से काटकर चोरी...

More Articles Like This