बांकी मोंगरा सरस्वती उच्चतर माध्यमिक शाला में मतदान हुआ शुरू। बांकी मोंगरा में भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज, जिला कोरबा के तत्वधान में संगठनात्मक चुनाव के लिए आज मतदान की प्रक्रिया सुबह से ही उत्साहपूर्वक जारी है।
बांकीमोंगरा स्थित विद्यालय परिसर में बनाए गए मतदान केन्द्रों पर समाज के लोगों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी है।
इस सामाजिक चुनाव में भागीदारी निभाने
सुबह से ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों से मानिकपुरी पनिका समाज के पुरुष, महिलाएं और युवा बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। कतारबद्ध होकर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, जो समाज की एकता और जागरूकता को दर्शाता है।
इस चुनाव में कोरबा
◆ जिलाध्यक्ष पद पर 1- रामदास, 2- रोहन दास ,3- संतोष दिवान।
,◆ उपाध्यक्ष पद पर 1- सेवा दास, 2 अगन दास
◆ सचिव के पद पर 1- प्रताप दास , 2- धनेश्वर दास
◆ कोषाध्यक्ष के पद पर 1- शिव दास , 2- कल्याण दास
शामिल हैं।
सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए चुनाव समिति द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं। वहीं बांकीमोंगरा के सरस्वती स्कूल गजरा स्कूल में सुव्यवस्थित मतदान बूथ बनाए गए हैं।
समाज के स्वयंसेवक और स्थानीय प्रशासन ने भी व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान किया हैं।
विभिन्न पदों के लिए खड़े प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच भी काफी गहमागहमी का माहौल देखा जा रहा है।
“यह चुनाव केवल पदाधिकारी चुनने के लिए नहीं, बल्कि हमारे समाज की एकता और भविष्य की दिशा तय करने का पर्व है। भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही।
मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना की जाएगी, जिसके बाद जिला कार्यकारिणी के नए पदाधिकारियों की घोषणा होगी। समाज के विकास, उत्थान और सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के संकल्प के साथ यह चुनाव संपन्न कराया जा रहा है।
अब देखना होगा कि समाज के लिए किसको महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मिलती है।
![]()

