कोरबा। बांधाखार में आयोजित माँ शाकम्भरी देवी जयंती पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें शामिल कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने समाज के वरिष्ठ जनों के साथ मिलकर मां शाकंभरी देवी की पूजा अर्चना की। इस दौरान श्रद्धालु मातृशक्ति, ग्रामीणजनों एवं क्षेत्रवासियों की आस्था,भक्ति और उत्साह नजर आया। श्री पटेल सहित ग्रामीणजनों ने क्षेत्र में सुख, समृद्धि, शांति एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों ने सनातन परंपरा, सांस्कृतिक मूल्यों एवं सामाजिक एकता शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
![]()

