Tuesday, January 27, 2026

बाइक को टक्कर मारकर पलटी कार, सीसीटीवी में कैद हुई दुर्घटना

Must Read

बाइक को टक्कर मारकर पलटी कार, सीसीटीवी में कैद हुई दुर्घटना

कोरबा। जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कारखाना एरिया में गुरुवार को तेज रफ्तार मारुति ऑल्टो के-10 कार ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे का पूरा दृश्य पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।फुटेज में नजर आ रहा है कि तेज रफ्तार से आ रही कार अचानक सामने से गुजर रही बाइक को टक्कर मार देती है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक उछलकर सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी खा गई। कार में महिला समेत तीन लोग सवार थे, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं। वहीं, बाइक चला रहा युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी और घायल को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया।घायल युवक की पहचान मोहनपुर निवासी के रूप में हुई है।

Loading

Latest News

गणतंत्र दिवस को घटित सड़क हादसों में 2 की मौत, अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कई घायल

कोरबा। जिले में 26 जनवरी को अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक छात्र की मौत हो गई,...

More Articles Like This