Sunday, January 25, 2026

बालाजी स्टील में लगी भीषण आग रेस्क्यू जारी

Must Read

कोरबा शहर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब SS प्लाज़ा स्थित बालाजी स्टील की दुकान में अचानक आग भड़क उठी। आग की ऊंची लपटें और घना धुआं दूर से ही दिखाई देने लगा, जिससे आसपास के दुकानदारों और राहगीरों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग तेजी से फैलती चली गई, जिसके बाद तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। शुरुआती तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।

घटना के बाद SS प्लाज़ा और आसपास के क्षेत्र को सुरक्षा के मद्देनज़र खाली कराया गया। राहत की बात यह रही कि खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन दुकान में रखा सामान जलने से भारी आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में जुटी हुई है और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए

Loading

Latest News

अब खुलेगी रजगामार में हुए भ्रष्टाचार की पोल, जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का किया गया गठन, पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर की...

कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत जनपद पंचायत कोरबा के ग्राम पंचायत रजगामार में हुए निर्माण कार्यों की अब जांच...

More Articles Like This