Thursday, June 19, 2025

बिजली कर्मचारी संघ ने की एमडी से चर्चा, व्यवस्था सुधार के दिए सुझाव

Must Read

बिजली कर्मचारी संघ ने की एमडी से चर्चा, व्यवस्था सुधार के दिए सुझाव

कोरबा। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक मनोज खरे शुक्रवार को कोरबा प्रवास पर रहे। प्रवास के दौरान भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ द्वारा अखिल भारतीय मंत्री व उद्योग प्रभारी राधेश्याम जायसवाल के नेतृत्व में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सीएस दुबे तथा वितरण कोरबा के पदाधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में कोरबा पूर्व स्थित वीआईपी गेस्ट हाउस में पुष्प गुच्छ भेंट कर सौजन्य मुलाकात की गई। मुलाकात के दौरान जिले में व्याप्त बिजली समस्या को लेकर चर्चा की गई। संघ की ओर से सुझाव रखा गया कि पूरे शहर में अंडरग्राउंड केबलिंग के माध्यम से विद्युत व्यवस्था को ठीक किया जा सकता हैं। चर्चा के दौरान श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं को गत दिनों कंपनी स्तर पर चर्चा कर समाधान निकालने को लेकर प्रबंध निदेशक मनोज खरे का संघ द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक में बिलासपुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता एके धर, अधीक्षण अभियंता पी एल सिदार, संघ की ओर से भारतीय मज़दूर संघ जिला मंत्री नवरतन बरेठ, बिजली कर्मचारी संघ वितरण के अध्यक्ष सलिल शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष सीमा खलखो, सचिव यशवंत राठौर, उपाध्यक्ष आकाश पटेल, कोषाध्यक्ष सत्यप्रकाश गांधी गुप्ता, सहकोषाध्यक्ष गजेंद्र कौशिक, संगठन सचिव अजय मिश्रा सहित ठेका मजदूर संघ के राकेश शर्मा, अनिल पटेल व अन्य उपस्थित रहे।

Loading

Latest News

अवैध रिश्ते के संतान पैदा करने वाली शिक्षिका की सेवा समाप्ति की अनुशंसा

अवैध रिश्ते के संतान पैदा करने वाली शिक्षिका की सेवा समाप्ति की अनुशंसा कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष...

More Articles Like This