Tuesday, October 14, 2025

बिजली कर्मियों को दीपावली से पहले बोनस की उम्मीद, बिजली कर्मचारियों को 30 हजार रुपए बोनस की मांग

Must Read

बिजली कर्मियों को दीपावली से पहले बोनस की उम्मीद, बिजली कर्मचारियों को 30 हजार रुपए बोनस की मांग

कोरब। बिजली कर्मचारी जल्द से जल्द बोनस भुगतान की मांग कर रहे हैं। बिजली कर्मचारी संगठनों ने एसईसीएल, एनटीपीसी और बालको जैसे औद्योगिक संस्थानों की तरह कंपनी के कर्मचारियों को भी बोनस देने की मांग की है। बीएमएस से सम्बद्ध छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ ने कंपनी के चेयरमैन को पत्र लिखकर बिजली कर्मचारियों को कम से कम 30 हजार रुपए बोनस भुगतान की मांग की है। बिजली कंपनी के कर्मचारियों को अब तक बोनस का भुगतान नहीं हुआ है। उम्मीद है कि दीपावली के पहले छत्तीसगढ़ बिजली कंपनी के कर्मचारियों को बोनस का भुगतान हो जाएगा। जिले में एसईसीएल, एनटीपीसी और बालको उपक्रम में कार्यरत कर्मचारियों को बोनस का भुगतान दशहरा उत्सव के पूर्व ही कर दिया गया है। लेकिन बिजली कंपनी के कर्मचारी बोनस पाने के मामले में इन औद्योगिक संस्थानों के कर्मचारियों से पीछे चल रहे हैं। छत्तीसगढ़ राज्य बिजली कंपनी के कर्मचारियों को अभी तक बोनस का भुगतान नहीं हुआ है। प्रत्येक वर्ष बिजली कंपनी के कर्मचारियों को त्योहारी सीजन में बोनस राशि के रूप में एक्सग्रेशिया का भुगतान किया जाता है। हालांकि अभी तक बिजली कर्मचारियों को बोनस देने के संबंध में प्रबंधन की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया गया है। कंपनी के कर्मचारी संगठनों का कहना है कि प्रदेश व देश की बिजली जरूरत को पूरा करने में कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान होता है। दीपावली पर्व नजदीक है इसे देखते हुए कर्मचारियों को बोनस भुगतान के संबंध में जल्द निर्णय लेना चाहिए। कर्मचारी संगठनों ने बोनस को लेकर मांग शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ राज्य बिजली कंपनी के उत्पादन वितरण और पारेषण कंपनी में लगभग 11 हजार से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं इसके अलावा कंपनी में बड़ी संख्या में संविदा और ठेका कर्मचारी भी नियोजित हैं। कर्मचारी संगठन ने ठेका कर्मचारियों को भी बोनस भुगतान की मांग को लेकर पत्र दिया है।
बॉक्स
पिछले वर्ष 12 हजार रुपए हुआ था अनुग्रह राशि का भुगतान
छत्तीसगढ़ राज्य बिजली कंपनी में एसईसीएल व एनटीपीसी की तरह कर्मचारियों को परफॉर्मेंस लिंक्ड रिवार्ड ( पीएलआर) या परफॉर्मेंस रिलेटेड पे (पीआरपी) का भुगतान नहीं किया जाता। बिजली कंपनी में प्रत्येक वर्ष बोनस के तौर पर अनुग्रह राशि (एक्सग्रेशिया) का भुगतान किया जाता है। पिछले वर्ष दीपावली के समय एक्सग्रेशिया के रूप में प्रत्येक कर्मचारी को 12 हजार रुपए का भुगतान किया गया था। बिजली कर्मचारियों का कहना है कि उनको बीते वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अधिक भुगतान होना चाहिए।

Loading

Latest News

सड़कों की दुर्दशा पर 16 को धरना प्रदर्शन, 24 से गड्ढा नामकरण अभियान

सड़कों की दुर्दशा पर 16 को धरना प्रदर्शन, 24 से गड्ढा नामकरण अभियान कोरबा। शहर‌ के प्रवेश मार्गो गौमाता चौक,...

More Articles Like This