Wednesday, March 12, 2025

बिना जेई संचालित हो रहा कार्यालय

Must Read

बिना जेई संचालित हो रहा कार्यालय

कोरबा। कटघोरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत भिलाई बाजार में बिजली वितरण कंपनी के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय खुले एक वर्ष गुजर गए, लेकिन अब तक कनिष्ठ अभियंता की पदस्थापना नहीं हो पाई है। इसकी वजह से ग्रामीणों को बिजली की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। बिजली की शिकायत करने भी हरदीबाजार जाना पड़ता है। गांव के प्रदीप जायसवाल ने बिजली वितरण कंपनी के अध्यक्ष अभियंता को पत्र लिखकर कनिष्ठ अभियंता की नियुक्ति करने की मांग की है। जायसवाल ने बताया कि इस क्षेत्र में 28 गांव आते हैं। जिला पंचायत उपाध्यक्ष रीना अजय जायसवाल की मांग पर एक साल पहले कनिष्ठ अभियंता कार्यालय की शुरुआत की गई। लोगों को लग रहा था कि अब बिजली की समस्या के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, लेकिन अब भी लोगों को हरदी बाजार पर ही निर्भर रहना पड़ रहा है। कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में सिर्फ बिजली बिल ही जमा होता है। बिजली बिल में सुधार हो या रीडिंग की समस्या सभी कामों के लिए अभी भी दूर जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली बिल सबसे बड़ी समस्या है। एवरेज बिल भेजने के बाद रीडिंग बढऩे से बिल भी बढ़ जाता है। इसमें सुधार के लिए दफ्तर का चक्कर काटना ही पड़ता है।

Loading

Latest News

चार लोगों ने मिलकर तीन युवकों की कर दी पिटाई

चार लोगों ने मिलकर तीन युवकों की कर दी पिटाई कोरबा। दर्री क्षेत्र के आईओसीएल चौक के पास बेतरतीब ढंग...

More Articles Like This