बिना सुरक्षा उपकरण के सफाई कर्मियों से कराया जा रहा काम, एसईसीएल क्षेत्र में दिए गए ठेकों में लापरवाही बरतने का आरोप
कोरबा। एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई कर्मियों से बिना उपकरण कार्य कराए जाने की शिकायत लगातार मिल रही है। जिला स्तरीय सतर्कता मेनुअल स्केवेंजर्स समिति सदस्य ने सेप्टिक टैंक में कर्मियों को उतारकर जान जोखिम में डालते हुए काम करने की शिकायत की है। साथ ही एसईसीएल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप उन्होंने लगाया है। मैनुअल स्केवेंजर्स समिति सदस्य आरती सोनखरे का कहना है कि कोरबा जिले मेें विभिन्न संस्थाओं में कर्मचारियों से बिना सुरक्षा के काम कराया जा रहा है। एसईसीएल के कोरबा, गेवरा व कुसमुंडा क्षेत्र में सिवर व सेप्टिक टैंक की सफाई कर्मचारियों द्वारा बिना किसी सुरक्षा के कराया जा रहा है। पूर्व में 12 दिसंबर 2021 को हुए बैठक में एसईसीएल द्वारा कहा गया था कि सेप्टिक टैंकों की सफाई आधुनिक मशीनों से कराई जाएगी। जिसका आदेश जारी हो चुका है। एक सप्ताह के भीतर मशीन उपलब्ध हो जाएगा, लेकिन आज तक मशीन नहीं लाया गया है। कर्मचारियों से ही सेप्टिक टैंक से सफाई करवाई जा रही है। श्रीमती सोनखरे का कहना है कि एसईसीएल क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों में ठेकेदारों द्वारा मैला प्रथा एक्ट 2013 का उल्लंघन किया जा रहा है। उनका कहना है कि पूर्व में इसकी शिकायत भी उन्होंने की है। उनका कहना है कि इस संबंध में अप्रेल माह में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास द्वारा महाप्रबंधक गेवरा एरिया को मैला प्रथा एक्ट 2013 के तहत कार्रवाई हेतु पत्र भी प्रेषित किया गया था। पत्र में एक सप्ताह के भीतर उचित कार्रवाई करते हुए कार्यालय को अवगत कराने कहा गया था। आरती सोनखरे का कहना है कि इस तरह के मामलों में प्रबंधन पर कार्रवाई नहीं होने से लगातार नियम विरूद्ध कार्य किए जा रहे हैं। जिस पर कठोर कार्रवाई करने की मांग उन्होंने की है।