Wednesday, March 12, 2025

बीएमएस व अन्य संगठन के सदस्यों ने थामा एटक का हाथ

Must Read

बीएमएस व अन्य संगठन के सदस्यों ने थामा एटक का हाथ

कोरबा। कुसमुंडा में नई कार्यकारिणी गठन होने के बाद एटक के केंद्रीय महामंत्री हरिद्वार सिंह का प्रथम आगमन हुआ। साथ ही केंद्रीय अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा भी आए। कुसमुंडा के एटक के सदस्यों एवं पदाधिकारियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया द्य कुसमुंडा हाउस में कुसमुंडा के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं सचिव के साथ बैठक हुई और विभिन्न मुद्दों पर महामंत्री से चर्चा हुई। चर्चा उपरांत एटक कार्यालय विकास नगर के कामरेड मारकण्डेय सिंग सभा कक्ष में आवश्यक बैठक रखा गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हरिद्वार सिंह, अजय विश्वकर्मा, एल पी पी अघरिया, एस के सिन्हा, संजू शर्मा, एस के त्रिपाठी, नरेश साहू , दीपक उपाध्याय शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुसमुंडा के क्षेत्रीय अध्यक्ष विरेंद्र कुमार टंडन ने किया स्वागत भाषण कुसमुंडा के क्षेत्रीय सचिव अजीत सिंह ने दिया द्य केंद्रीय अध्यक्ष ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगस्त माह में सदस्यता सत्यापन है और इसकी तैयारी सभी एकजुट होकर करे, संगठन को मजबूत बनाएं द्य केंद्रीय महामंत्री ने जे बी सी सी आई 11 से संबंधित मुद्दों की जानकारी दी। साथ ही संगठन के उत्तरोत्तर विकास के लिए दिशानिर्देश व मागदर्शन दिए। अन्य वक्ता के रूप में कोषाध्यक्ष अलख राम साहू, कुसमुंडा परियोजना के अध्यक्ष महेंद्र यादव,सचिव मुकेश साहू, एरिया जी एम बाडी के अध्यक्ष अश्वनी साह, पूर्व क्षेत्रीय सचिव ए एस एन राव, राधे श्याम कश्यप, गणेश प्रभु ने अपनी बात रखीद्य मंच संचालन श्याम सुंदर ने किया द्य एटक पर भरोसा करके बीएमएस व अन्य संगठन के सदस्य एटक में शामिल हुए द्य कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्रीय सुरक्षा समिति सदस्य के के गभेल, वेदराम, सौरभ पटेल, गजानन यादव, एस बी गौतम, कामता प्रसाद कौशिक, जगन्नाथ गॉड, धर्मेन्द्र सिंह, शिव नारायण, रामलाल जांगड़े, सोहन भारद्वाज, तपेश्वर सिंग,भागवेंद्र तिवारी ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।

Loading

Latest News

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न,शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से होली मनाने की हेतु सभी से किया गया आग्रह,शराब पीकर हुल्लड़बाजी करने,...

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न,शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से होली मनाने की हेतु सभी से किया...

More Articles Like This